Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में, ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ समिट का करेंगे उद्घाटन

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 10 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ODOP) समिट का सुबह 11:00 बजे उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहुंचकर देश के राष्ट्रपति श्री कोविंद सबसे पहले ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। साथ ही वह दस्तकारों से परिचय करने के बाद उनसे वार्ता भी करेंगे। उसके बाद 11:15 बजे राष्ट्रपति मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। फिर वहां पर समिट का दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ेंः ताजमहल समेत देश के 6 वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों का दीदार हुआ महंगा

इसके बाद एमएसएमई मिनिस्टर सत्यदेव पचौरी का भाषण होगा। इस मौके पर ओडीओपी लाभार्थियों को ऋण पत्र तथा टूलकिट का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रपति कुछ लाभार्थियों से योजना के बारे में जानकारी भी हासिल करेंगे। फिर राष्ट्रपति ओडीओपी कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे और ओडीओपी वेबसाइट और टोल फ्री नंबर का भी शुभारंभ किया जाएगा। ओडीओपी समिट को राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के समक्ष लघु क्षेत्र के ख्याति प्राप्त कंपनियों एमेजॉन, जीई हेल्थकेयर, क्यूसीआई और एनएसई/बीएससी के प्रतिनिधि प्रदेश में उद्योगों के विकास से संबंधित राज्य सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। राष्ट्रपति लगभग 3 घंटे तक राजभवन में रुकेंगे फिर वहां से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

कुछ ऐसा है राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम 

  • सुबह 09:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन होगा। 
  • सुबह 09:50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर राजभवन आगमन होगा। 
  • अगले 50 मिनट तक राजभवन में रिफ्रेशमेंट के लिए रुकेंगे। 
  • 10:40 बजे राजभवन से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना होंगे। 
  • 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आगमन। 
  • 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से राजभवन के लिए रवाना होंगे। 
  • 3 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • 03:20 अमौसी एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।