Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में अपनों से मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली रवाना

President Ramnath Kovind left for Delhi by plane

समरनीति न्यूज, कानपुरः अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में कानपुर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह सर्किट हाउस में अपने पारिवारिक एवं खास लोगों से मिले। सुबह 10 बजे तक उन्होंने अपने लोगों से मुलाकात की। फिर अपने काफिले के साथ करीब 10:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट से 10:30 बजे उनका विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ। हालांकि, दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने अपने लोगों से कहा कि कोई दिक्कत हो तो जरूर याद करें। साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही वह अपने गांव परौंख आएंगे। बताते हैं कि अपनों से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति कभी खुलकर हंसते दिखाई दिए तो कभी-कभी भावुक भी नजर आए।

President Ramnath Kovind left for Delhi by plane

गेस्ट रूम में की लोगों से मुलाकात

बताया जाता है कि आज रविवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दिन की शुरुआत कानपुर में सुबह की सेर से हुई। बताते हैं कि उन्होंने सुबह करीब 6 बजे 45 मिनट तक मॉर्निंग वॉक की। इसके बाद साढ़े आठ बजे से कानपुर के पुखरायां-झींझक और शहर के दूसरे हिस्सों से आए परिवार लोगों के साथ-साथ मित्रों-परिचितों से मुलाकात की। बताते हैं कि राष्ट्रपति गेस्ट रूम में करीब 46 लोगों से मिले। सबसे पहले बड़े भाई रामस्वरूप कोविंद व भाई प्यारेलाल के परिवार पहुंचे। भाई प्यारेलाल के बेटे दीपक, बेटी रंजना, कविता भी पहुंचे। बेटी रंजना के पति विनोद, बेटा हर्षित और भांजी मीना कोविंद भी उनसे मिलने पहुंची। बीएनएसडी इंटर कॉलेज के मित्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर श्रवण यादव और सूबेदार विद्यासागर शर्मा भी मिले।

ये भी पढ़ेंः दो दिन के कार्यक्रम में कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति, पूर्व छात्रों से की यह अपील..

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बोले गृहमंत्री अमित शाह, आईपीसी-सीआरपीसी में होगा बदलाव