Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Whatsapp पर प्रमुख सचिव का फेक लैटर, CSJMU कुलसचिव ने साफ की बात..

 

Principal Secretary's Fake Letter Viral, CSJMU Registrar clarified Confuse student

समरनीति न्यूज, कानपुरः गुरुवार को प्रमुख सचिव का एक फेक लैटर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर वायरल हो गया। इस लैटर के फेक होने की जानकारी तब हुई जब छात्र-छात्राओं ने खुद के पास होने पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को बधाई देना शुरू कर दिया। कुलसचिव को छात्र-छात्राओं के थैंक्स फोन काल जाने पर, उन्होंने उक्त लैटर अपने नंबर पर मांगा। इसकी जांच में पता चला कि पत्र फैक है। दरअसल, बताते हैं कि छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलसचिव डा अनिल यादव के पास गुरुवार सुबह कई छात्र-छात्राओं के थैंक्स काल और मैसेज आए।

कंफर्म कर कुलसचिव ने दूर किया कंफ्यूशन

सभी ने इस बात के लिए थैंक्स दिया कि उनको पास कर दिया गया है। इसपर चौंकते हुए कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं से उक्त लैटर को उन्हें भेजने को कहा। लैटर मिलने पर कुलसचिव डा यादव ने उसकी जांच कराई।

Principal Secretary's Fake Letter Viral, CSJMU Registrar clarified Confuse student

उच्चाधिकारियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त लैटर फेक है। इसके बाद कुलसचिव ने तुरंत ही सभी विभागों के अध्यक्षों को वाट्सएप के जरिए इस फर्जी पत्र का खंडन करते हुए छात्र-छात्राओं को सूचित करने को कहा। निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम की आनलाइन तैयारी के निर्देश दिए जाएं।

ये भी पढ़ेंः कड़वाहट खत्मः सपा में वापस आएंगे शिवपाल..! अखिलेश वापस ले रहे यह याचिका..

ये भी पढ़ेंः Tv Actress निया शर्मा की अजीब सी अपील, बोलीं- भाड़ में जाएं, लेकिन..