Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा सब्जी मंडी में पॅालीथिन के खिलाफ छापेमारी, हंगामा

Raid against polythene in Banda vegetable market, Shopkeepers Ruckus

समरनीति न्यूज, बांदाः सब्जीमंडी में गुरुवार सुबह अधिकारियों ने पॉलिथीन की दुकानों पर छापेमारी की। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी वहां इकट्ठा हो गए। सभी ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि वे लोग नियमपूर्वक कार्रवाई कर रहे हैं।

व्यापारियों ने लगाए पक्षपात के आरोप

इस दौरान अधिकारियों सब्जी मंडी सरांय के सामने गणेश प्रसाद महेश प्रसाद किराना स्टोर्स से  पॉलिथीन का स्टाक भरने की कही। वहीं दुकानदारों का आरोप है कि सामान भरकर ले गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी इकट्ठा रहे। अधिकारियों का कहना है कि पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चल रहा है। यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। कहा कि नियमतः पॅालीथिन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक इंसपेक्टर और 11 दरोगाओं का तबादले