Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सदर विधायक ने किया राजकीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन

Sadar MLA inaugurated state veterinary hospital in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः गुरुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने छिबांव गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया। नवनिर्मित पशु चिकित्सालय खुल जाने से ग्रामीण गदगद नजर आए। उनका कहना है कि अब पशुओं का इलाज कराने के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। पशु चिकित्सालय का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने प्रसन्नता जाहिर की।

Sadar MLA inaugurated state veterinary hospital in Banda

लोगों ने खुशी जाहिर की

कहा कि यहां पशु चिकित्सालय खुल जाने से आसपास के सभी गांव के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। कहा कि पशुओं का उपचार कराने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही पशुपालकों को पशुपालन की तमाम योजनाओं का लाभ भी चिकित्सालय के माध्यम से आसानी से मिल सकेगा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पुलिस दीवान का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन को लेकर बातचीत से हड़कंप-जांच

इस मौके पर मुख्य पशु चिकितसाधिकारी राजीव धीर भी मौजूद रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने आश्वासन दिया कि पशु चिकित्सालय का सुचारु रूप से संचालन किया जाएगा। पशु चिकित्साधिकारी महुआ डा. मनीष, डा. श्रीराम कुशवाहा, डा. प्रतीक समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा : शहर से गांवों तक शराब की ओवररेट बिक्री, ‘टारगेट की चादर’ में छिपे अधिकारी बने पैरोकार