Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में वाणिज्य कर विभाग के छापे में लाखों का माल सीज

Sales tax department raids caught tax evasion of tractor businessman in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः वाणिज्यकर विभाग की टीम ने शहर में ट्रैक्टर ट्राली का कारोबार करने वाली दो फर्मों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। छापेमारी में टैक्स में हेरफेर पकड़े जाने पर 22 लाख का माल सीज किया गया। साथ ही 14 लाख रुपए टैक्स मौके पर वसूला। इतना ही नहीं 8.11 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद टैक्स वसूली की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अभिलेखों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग के एडीशनल कमिश्नर ग्र्रेड टू जोन-2 दिनेश मिश्रा और ज्वाइंट कमिश्नर सुशील कुमार सिंह, डीके वर्मा के निर्देशन में उपायुक्त चंद्रशेखर, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, ममता उपाध्याय ने ट्रैक्टर ट्राली कारोबारी के यहां छापेमारी की। दोनों फर्मों की जांच में मिला कि फर्म के मालिकों ने अपने तीन शोरूम घोषित ही नहीं किए थे। GST-1 और 3 बी रिटर्न की जांच में पता चला कि व्यापारी लेखा पुस्तकों को ऐसे तय करते थे कि टैक्स से बच जाते थे। बताते हैं कि नाम मात्र का टैक्स वित्तीय वर्ष 2019-20 में जमा हुआ। लगभग एक करोड़ के माल की आपूर्ति पर टैक्स नहीं चुकाया है। 18 लाख का माल शार्ट पेड मिला। सभी लेखा पुस्तकें नहीं मिलने से नोटिस दी गई है। कच्चे पर्चे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में रातभर चलेगी कनक मार्बल पर स्टेट जीएसटी की रेड, करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने पुलिस ग्रुप में ही डाल दी आपत्तिजनक पोस्ट, फिर काम न आईं सिफारिशें, पहुंचे सीधे जेल