Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में आज राज्यपाल-सीएम योगी भी, बना रहेगा वीवीआईपी का आगमन, सुरक्षा चौकस

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर में गुरुवार को भी वीवीआईपी की मौजूदगी और आगमन बना रहेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को कानपुर पहुंचीं थीं जो गुरुवार शाम तक रुकेंगी। गुरुवार यानि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर आ रहे हैं। इन दो वीवीआईपी के अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को कानपुर में रहेंगे।

25 से 30 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना संभावित  

दोनों ही नेता नौबस्ता इलाके में पार्टी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। 16 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी, गोविंदनगर विधानसभा उप चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने आएंगे।  25 से 30 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वीवीआईपी के कार्यक्रम और आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारी पूरी तरह चौकन्ने हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुर आईआईटी पहुंची फ्रांस के अधिकारियों की टीम, विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला