Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

चिन्मयानंदः आवाज की पहचान को लखनऊ लाए गए सभी आरोपी

chinmyanand and accussed girl

समरनीति न्यूज, लखनऊः बीजेपी के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद मामले में आज स्वामी समेत छात्रा व तीनों युवकों आवाज के सैंपल की जांच के लिए एसआईटी की टीम लखनऊ लेकर पहुंची है। यहां लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में सभी पांच आरोपियों की आवाज के नमूने लिए जाएंगे। बाद में इन आवाजों का मामले में अबतक वायलर हुए वीडियो से मिलान होगा। अदालत से अनुमति मिलने के बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे एसआइटी पहले छात्रा को लेकर लखनऊ रवाना हुई।

अलग-अलग समय पर निकाला जेल से

फिर करीब 3 घंटे बाद चिन्मयानंद को कड़ी सुरक्षा में जेल गेट के अंदर से गाड़ी में बैठाकर लखनऊ ले जाया गया। 11 बजे के बाद छात्रा के तीनों साथियों संजय, विक्रम और सचिन को लखनऊ भेजा गया। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर तीनों को अलग-अलग समय पर रवाना किया गया है। माना जा रहा है कि चिन्मयानंद पर रेप के आरोप से लेकर उससे रंगदारी मांगे जाने के मामले में वायरल वीडियों काफी अहम सबूत हैं। ऐसे में इन वीडियो की सत्यता की जांच में आवाज के नमूने खास भूमिका रखते हैं। बताते चलें कि छात्रा द्वारा रेप और यौन शोषण के आरोप के बाद चिन्मयानंद के कई आपत्तिजनक वीडियो जारी हुए थे।

ये भी पढ़ेंः चिन्मयानंद मामलाः पीड़िता से मिलने जेल पहुंचीं वृंदा करात, बॅालीवुड का भी फूटा गुस्सा