Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर : 3 जिलों की पुलिस की एमपी के बदमाशों से मुठभेड़, ईनामी समेत दो गिरफ्तार

Wife asks for tea, wife stabbed, escaped in up raibareilly

समरनीति न्यूज, सीतापुर : जिले में आज शुक्रवार सुबह तीन जिलों की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मध्यप्रदेश का एक शातिर ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। एनकाउंडर में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बताते हैं कि इस बदमाश की घेराबंदी के लिए यूपी के तीन जिलों की पुलिस ने अभियान चलाया था। इनमें सीतापुर के अलावा रायबरेली और उन्नाव पुलिस भी शामिल रही। बदमाश का एक साथी भी गिरफ्तार हुआ है।

बरामद हुआ ट्रक, कार और तमंचे

घायल हालत में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक ट्रक, सेल्टास कार, नंबर प्लेट व नंबर स्टीकर, लाक कटर, दो तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : सीतापुर : पहले अवैध संबंधों में मजे लूटे, फिर पति संग मिलकर कत्ल

पुलिस की गोली से घायल मध्य प्रदेश के देवास जिले के टोंक खुर्द का रहने वाला बदमाश मिथुन पुत्र बाबू बताया जा रहा है। उसपर 50 हजार का इनाम था। साथ ही वह लखनऊ के इटौंजा से लूट की वारदात में वांछित था। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके एक साथी साजिद पुत्र नवाब निवासी झोंकर जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) को भी दबोचा है। बताया जा रहा है कि सिधौली कोतवाली क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में सीतापुर जिले के अटरिया एसओ भी गोली लगने से बाल-बाल बच गए।

ये भी पढ़ें : सीतापुर में दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना, बाइक सवारों ने की वारदात