Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

भारत-इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 70 सालः रामायण पर विशेष डाक टिकट..

रामायण पर जारी टिकट।

समरनीति न्यूज, डेस्कः भारत-इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडोनेशिया ने रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इस डाक टिकट पर रामायण की घटना अंकित है, जिसमें सीता को बचाने के लिये जटायु बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इंडोनेशिया में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने-माने मूर्तिकार बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है।

कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मौजूद रहे दोनों देशों के अधिकारी 

भारत-इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और इंडोनेशिया के उप विदेश मंत्री अब्दुर्रहमान मोहम्मद फकीर ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से दोनों देशों ने आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम में डाक टिकट जारी किया गया। सीमित संस्करण वाले ये विशेष स्मारक डाक टिकट कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बांटे गए। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के दौरान यह तय किया गया था कि दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों के 70 सालों का जश्न इस तरह मनाएंगे।

ये भी पढ़ेंः बीएसएनएल और एयर इंडिया के बाद डाक विभाग भी हुआ बेदम, 15,000 करोड़ का घाटा