Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी, मुसलिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ा नक्शा

supreem court hearing ram mandir ayodhya

समरनीति न्यूज, डेस्कः अयोध्‍या मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई आज पूरी हो गई। देश की सर्वोच्च अदालत ने आज इस मामले में फैसले को सुरक्षित रख लिया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने लिखित दस्तावेजों को जमा करने के लिए सभी पक्षों तीन दिन का वक्त दिया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के लिए आज शाम 5 बजे तक का वक्त लिया था, लेकिन समय-सीमा से एक घंटे पहले ही सुनवाई पूरी कर ली। आज हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से तीखी दलीलें दी गईं।

supreem court hearing ram mandir ayodhya

कोर्ट में फाड़ा राम मंदिर जन्मस्थान का नक्शा

हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह की ओर से कोर्ट में किताब देते हुए दलील शुरू की गई, तो मुसलिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कड़ी आपत्ति जताई। वह बेकाबू हो गए। साथ ही हिंदू पक्ष के वकील विकास सिंह द्वारा दिए गए नक्शे को मुसलिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में ही फाड़ दिया। इसपर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने नाराजगी जाहिर की। उधर, मीडिया को हिंदू महासभा के वकील ने वरुण सिन्‍हा ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 23 दिनों के भीतर इस मामले में निर्णय आ जाएगा।

ये भी पढ़ेंः शिवसेना-विहिप के कार्यक्रम से दहशत में अंसारी ने मांगी और सुरक्षा, डीजीपी बोले- डरें नहीं, पुलिस से मिलें