Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: indebted farmer

बांदा में हार्ट अटैक से किसान की मौत, कर्ज का था तनाव

बांदा में हार्ट अटैक से किसान की मौत, कर्ज का था तनाव

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः कर्ज के दलदल में फंसे किसानों का हाल बहुत ही खराब है। बुंदेलखंड में आए दिन कर्ज की परेशानी किसानों की जान ले रही है। ताजा मामले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव में रविवार सुबह का है। आहार गांव निवासी 5 बीघे का काश्तकार शिव भूषण (65) खेती किसानी करते थे। रविवार सुबह वह अपने घर में लकड़ी काट रहे थे। परिजनों ने बताया कि इसी दौरान सीने में तेज दर्द बताते हुए नीचे गिर पड़े। किसान को परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर पहुंचे। परिजन पोस्टमार्टम को नहीं हुए राजी वहां से उनको रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहां मौजूद मृतक के नाती विनोद कुमार ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनके बाबा की मौत हुई है। बताया कि 5 वर्ष पहले किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए उन्होंने 70 हजार कर्जा लिया था। ब्याज सम...