Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा महिला कालेज में कोरोना पर छात्राओं को किया जागरूक

Teacher made girl students aware for corona virus in women collage in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः राजकीय महिला डिग्री कालेज में आज छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई। छात्राओं को कोरोना को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बेहद जरूरी हैं। जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन एनएसएल प्रभारी डा सबीहा रहमानी तथा डा जेबा खान द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा दीपाली गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोककर ही इससे बचा जा सकता है।

छात्राओं को बचाव के टिप्स दिए

इसके लिए लोगों का जागरुक होना बेहद जरूरी है। कहा कि जुकाम, खांसी और बुखार होने पर जल्द ही अपने चिकित्सक से मिलना चाहिए। कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल से ढंक लेना चाहिए। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए। साथ ही बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए। इस मौके पर डा जितेंद्र कुमार, डा राजनारायण, डा जय चौरसिया, डा शशि भूषण मिश्रा, डा जेपी सिंह, डा अंकिता तिवारी, ज्योति मिश्रा, विनोद सिंह, सपना सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ेंः Actress रकुल प्रीत ने शेयर की स्वीमिंग वाली पूल फोटो, फैंस का आया ऐसा रिएक्ट

ये भी पढ़ेंः बांदा में रोडवेज चालक की छात्रा बेटी ने फांसी लगाई, पेपर खराब होने पर उठाया कदम