Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में यमुना में नहाने गए दो बच्चों समेत तीन की डूबने से मौत

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले में यमुना नदी में नहाने गए दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। इस बड़ी अनहोनी से पूरे गांव में मातम पसर गया है। यह अनहोनी सोमवार को हुई। बताते हैं कि जिले के मऊ थाना क्षेत्र के रेडी बिसौली गांव के पास हुई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

मऊ क्षेत्र के बिसौली गांव में हुई घटना  

वहां मैदाना के रहने वाले भगत निषाद का पुत्र जीतू (10), रविदास नगर, भदोही का रहने वाले ठाकुरदास की बेटी सोना देवी (13) मऊ के बिसौली रेडी के रहने वाले टुनटुन की बेटी अनीता (7) आज सुबह यमुना में नहाने गए थे। नहाते समय बच्चे अंदाजा नहीं लगा सके और गहराई में पहुंच गए। वहां देखते ही देखते तीनों डूबने लगे। राहगीरों ने देखा तो शोर मचाते हुए वहां पहुंचे। गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। तीनों को बाहर निकालकर ग्रामीण उनको स्वास्थ केंद्र ले गए। वहां मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट के तेल कारोबारी के दो मासूम जुड़वा बेटों के अपहरण-हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जेल में मौत