Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तीन और कोरोना संक्रमित मिले, एक कटरा का, दो नरैनी के केस

corona report of the principal of the medical college is positive

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। यह आंकड़ा अब 300 की संख्या पार कर चुका है। वहीं एक्टिव केस भी 150 के आसपास हैं। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में तीन और कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया है कि इन तीन लोगों में दो रिपोर्ट आरटी-पीसीआर के जरिये कोरोना पाॅजिटिव आई है।

एक शहर का, दो नरैनी के केस

वहीं एक एंटीजेन जांच में संक्रमित पाया गया है। बताया जाता है कि शहर के कटरा मोहल्ले के रहने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। इनका सैंपुल 31 जुलाई को जांच के लिए झांसी भेजा गया था।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्रेमी-प्रेमिका को जिंदा जलाकर मारने के मामले में भाई-मां समेत 4 गिरफ्तार, 5 की तलाश

वहीं लहुरेहटा के एक बुजुर्ग 60 वर्षीय शख्स की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यह भी आरटी-पीसीआर जांच है। वहीं नरैनी के रहने वाले 41 वर्षीय एक व्यक्ति एंटीजेन जांच में पाजिटिव पाए गए हैं। बताते हैं कि तीनों को आईसोलेट करके उनका इलाज चल रहा है। वहीं इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बड़ी अनहोनि, बाप ने जवान बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस बोली..