Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ से पीसीएस तबादले की बड़ी खबरः सीएम दौरे के बाद चित्रकूट के 3 एसडीएम भी नपे, 3 नई तैनाती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। 

समरनीति न्यूज, लखनऊः पीसीएस अधिकारियों को लेकर राजधानी से एक बड़ी खबर मिली है। दो दिन के चित्रकूट दौरे से लौटे मुख्यमंत्री ने वहां ठीक काम नहीं कर रहे तीन उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) को हटा दिया है। उनकी जगह पर बेहतर काम करने की छवि रखने वाले तीन उप जिलाधिकारियों को भेजा गया है।

करीब 21 घंटे दौरे के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई  

करीब 21 घंटे के अपने दौरे में चित्रकूट में मुख्यमंत्री ने कई खामियां पकड़ीं। ऐसे में जहां सीएमओ, सीएमएस को हटा दिया गया, वहीं तीन एसडीएम को भी हटाया गया है। इनमें चित्रकूट सदर, मऊ और एक अन्य तहसील के एसडीएम शामिल हैं। उनके स्थान पर गाजियाबाद से एसडीएम राजबहादुर, हरदोई से एसडीएम रामप्रकाश तथा बाराबंकी से एसडीएम अभय पांडे को चित्रकूट भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने कानपुर से एनएसयूआई की करिश्मा ठाकुर को मैदान में उतारा, अब दिलचस्प मुकाबला

ये भी पढ़ेंः ..अब आए कार्रवाई की जद में चिन्मयानंद, 7 घंटे पूछताछ-आश्रम भी सील