Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में मां व 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

Traumatic incident in Banda, mother and 3 children burnt alive in fire

समरनीति न्यूज, बांदा : आज शनिवार को बांदा में एक दर्दनाक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। सर्दी से बचने के लिए एक परिवार ने आग जलाई थी जिसकी चिंगारी से एक मां और उनके 3 बच्चों की जलकर मौत हो गई। तड़के सुबह हुए इस अग्निकांड में महिला और उनके तीनों बच्चों के शवों को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। परिवार के मुखिया कल्लू यादव जयपुर में रहकर काम करते हैं। उनको घटना की जानकारी दी गई। वह भी घर पहुंच रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर उचित मदद के निर्देश दिए हैं।

Traumatic incident in Banda, mother and 3 children burnt alive in fire

मर्का थाना क्षेत्र में हुई घटना

बताया जाता है कि मर्का थाना क्षेत्र में दुबे का पुरवा मजरा के रहने वाले कल्लू राजस्थान के जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी संगीता (35) अपने 3 बच्चों के साथ घर में थीं। तीनों बच्चों, बेटी अंजली (9), आशीष (6) और छोटी (3) के साथ मां घर में सो रही थीं।

Traumatic incident in Banda, mother and 3 children burnt alive in fire

बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े 4 बजे परिवार के लोगों ने आग की लपटें निकलती देखीं। ग्रामीण हल्ला मचाते हुए आग बुझाने को दौड़े। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी।

Traumatic incident in Banda, mother and 3 children burnt alive in fire

मलबे में तलाशे गए तीनों के शव

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सुबह करीब पौने 9 बजे मलबा हटाया जा रहा था। इसी दौरान संगीता और उनकी बड़ी बेटी अंजली के शव मिले। करीब 5 घंटे बाद यानी 2 बजे के आसपास बाकी दोनों बच्चों के भी शारीरिक अंग मिले।

Traumatic incident in Banda, mother and 3 children burnt alive in fire

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम सौरभ शुक्ला का कहना है कि अलाव की चिंगारी से आग लगने की बात लग रही है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : UP Big News : महोबा में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत