Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बोलेरो का टायर फटने से हादसा, सुल्तानपुर के ट्रक मालिक की मौत

प्रतिकात्मक फोटो

समरनीति न्यूज, बांदाः राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो पलटने से हुए हादसे में घायल ट्रक मालिक की मौत हो गई। बताते हैं कि उक्त ट्रक मालिक अपनी गाड़ी को छुड़ाने के लिए बांदा आ रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि सुल्तानपुर जिले के अकारीपुर गांव के कुछ लोग गुरुवार दोपहर बोलेरो से बांदा में बंद अपने ट्रक को छुड़ाने आ रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिंदवारी के बेंदा गांव के पास तेज रफ्तार गाड़ी का अगला टायर धमाके के साथ फट गया।

तीन अन्य लोग भी हादसे में घायल  

इसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने घायल भोलानाथ यादव (55) को कानपुर रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अशोक ने बताया कि भोलानाथ ट्रक मालिक हैं और उनके कई ट्रक चलते हैं। दो दिनों पहले कुछ ओवरलोड ट्रकों को पुलिस ने सीज किया था। उनमें उनका भी ट्रक बंद हो गया था। वह उसी को छुड़ाने आ रहे थे। बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी और एक बेटी व तीन बेटों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। शेष तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में मां की हत्या के गवाह बेटे को आई एक कॅाल, इसके बाद पेड़ से लटकती मिली लाश