Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन का चेकिंग के नाम पर शोषण का आरोप, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड ट्रक एसोसिएशन ने जेआरएस ट्रांसपोर्ट में एक बैठक की। बैठक में ट्रक मालिकों ने एक राय होकर अंडरलोड ट्रक चलाए जाने का निर्णय लिया है। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रक मालिकों ने प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

चेकिंग के नाम पर परेशान करने का आरोप 

एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि अंडरलोड ट्रकों की चेकिंग के लिए जिले के बार्डर पर चेक पोस्ट बनाए जाएं। बीच रास्ते में उन्हें रोककर परेशान न किया जाए। एसोसिशन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि जो अधिकारी ओवरलोड ट्रक चलवा रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जयराम सिंह, चित्रांश निगम, राहुल, शुभम प्रताप सिंह समेत अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः ओवरलोडिंग रोकने में विफल बांदा प्रशासन को आइना दिखा गईं खनिज निदेशक रोशन जैकब, सैकड़ों ओवरलोड ट्रक सीज-सरकार को 90 लाख मुनाफा