Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

ट्रंप ने दिया ईरान पर हमले का आदेश, फिर अचानक पलटा

US President Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप।

समरनीति न्यूज, डेस्कः ईरान द्वारा अमेरिका के मानवरहित निगरानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले के आदेशों को शुक्रवार को मंजूरी दी। हालांकि हमले से पहले इस आदेश को पलट दिया।

न्यूयार्क टाइम्स ने प्रकाशित की रिपोर्ट  

यह खबर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की ओर से दी गई है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित खबर के अनुसार फैसले में शामिल या संबंधित जानकारी वाले अधिकारियों ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहल कुछ ठिकानों पर हमले की अनुमति दी थी लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। हालांकि अखबार ने लिखा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले दिनों में हमला होगा या नहीं।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को दी संभावित हमले की सूचना, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट