Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में टेनरी के केमिकल टैंक में गिरकर दो मजदूरों की मौत, परिजनों का हंगामा

two laborers die after falling into a chemical tank in Tannery In Unnao

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले में दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित किंग्स इंटरनेशनल टेनरी में काम के दौरान दो मजदूरों की केमिकल टैंक में गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलि ने शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान मृतकों के परिवार वालों ने टेनरी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही हंगामा भी किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत किया।

पुलिस ने टैंक से निकलवाए शव

बताया जाता है कि किंग्स इंटरनेशनल टेनरी में काम करने वाले मजदूर माखी के गांव पवई निवासी अनिल रावत और अजगैन के दौलतखेड़ा निवासी अनिल कठेरिया केमिकल टैंक के पास काम करते वक्त उसमें जा गिरे। केमिकल के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां हड़कंप मच गया। सभी मजदूर वहां इकट्ठा हो गए, लेकिन केमिकल के कारण कोई भी साथी मजदूरों की मदद नहीं कर सका। बाद में सूचना पाकर दही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को किसी तरह टैंक से बाहर निकलवाया। जीवित होने की उम्मीद में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक डा शोभित अग्निहोत्री ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में HP गैस प्लांट के बाहर खड़े ट्रक में आग लगी, 1 की मौत, 2 गंभीर  

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में घर में लगी आग में जिंदा जलीं मासूम बुआ-भतीजी