Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड में बनकर तैयार हुई फिल्म मास्साब की झोली में दो और अवार्ड

समरनीति न्यूज, डेस्कः बुंदेलखंड की सरजमीं पर बनकर तैयार हुुई फिल्म मास्साब ने बेहतर प्रदर्शन करते अबतक कई अवार्ड झटके हैं। अब उसे दो और अवार्ड मिले हैं। कलाकारों के अभिनय और उनकी बुद्धिमत्ता ने लोहा मनवा दिया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म ने अलग छाप छोड़ी है। मुंबई में आयोजित किए गए कला समृद्धि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में फिल्म मास्साब को दो अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इस बात की जानकारी फिल्म के बुंदेलखंड के रहने वाले फिल्म के कलाकार शिवा सूर्यवंशी ने दी।

बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार मिला

फिल्म मास्साब के डायरेक्टर आदित्य ओम को जहां बेस्ट डायरेक्टर का खिताब दिया गया है वहीं बेस्ट स्टोरी के लिए शिवा सूर्यवंशी को अवार्ड मिला है। फिल्म मास्साब की शूटिंग ज्यादातर बुंदेलखंड के ही ग्रामीण  इलाकों में हुई है। कलाकारों ने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन करते हुए फिल्म को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया। इस फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है। मालूम हो कि पूरे विश्व से 417 फिल्में नामित की गईं थीं जिनमें जापान अमेरिका इंग्लैंड आदि देशों के अलावा भारत के कई राज्यों से फिल्में आई थीं। इन फिल्मों में मास्साब को दो अवार्ड्स प्राप्त हुए हैं। 24 से 27 जून तक मुंबई में कला समृद्धि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में बनीं “मास्साब” ने कॉस्मिक फिल्म फेस्टिवल ऑर्लैंडो फ्लोरिडा में बेस्ट फिल्म अवार्ड जीता