Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में दो दरोगाओं की सड़क हादसे में मौत, सरकारी काम से हाइकोर्ट जाते वक्त हादसा

समरनीति न्यूज, डेस्कः यूपी के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक दुखद हादसे में दो पुलिस उप निरीक्षकों के हादसे में मौत हो गई। ये दोनों दरोगा कार से हाईकोर्ट किसी सरकारी कार्य से जा रहे थे। हादसा कार और ट्रक की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गए और उसमें बैठे दोनों दरोगा और अन्य बुरी तरह घायल हो गए। बाद में दोनों दरोगाओं ने दम तोड़ दिया।

अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर हुआ हादसा  

बताया जाता है कि अयोध्या-सुल्तानपुर रोड पर तड़के सुबह साढ़े 4 बजे जमोली गांव के पास हुए हादसे में ब्रीजा कार में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थानाध्यक्ष राजकुमार यादव तथा दरोगा नित्यानंद यादव साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया।

एक देवरिया, दूसरे गोरखपुर के निवासी  

बाद में दोनों उपनिरीक्षक, राजकुमार यादव व नित्यानंद यादव ने दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नित्यानंद यादव, देवरिया जिले के और राजकुमार यादव गोरखपुर जिले के रहने वाले थे। उधर, घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह ने घटना पर शोक जताया है।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा में कुछ देर पहले भीषण हादसा, रोडवेज-कार की टक्कर में चार मरे और तीन की हालत गंभीर