Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को हार्टअटैक, झांसी में भर्ती

समरनीति न्यूज, झांसीः खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार को पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा है। उनको गंभीर हालत में रामराजा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री चौधरी की हालत उस समय बिगड़ी जब वह मध्यप्रदेश की निवाड़ी विधानसभा में सपा प्रत्याशी दीपक यादव के प्रचार को पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुबह उनको सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी।

अखिलेश यादव ने कराई एयर एंबुलेंस की व्यवस्था 

उधर, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तुरंत उनका हाल-चाल लेते हुए एयर एंबुलेंस का इंतजाम कराया है। बताते हैं कि एयर एंबुलेंस से उनको मेदांता अस्पताल इलाज के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान सपा के कई बड़े नेता श्री चौधरी का तबियत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में कुंभ मेले के चलते बदलेगा 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल

उधर, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव का कहना है कि एयर एंबुलेंस का इंतजाम हो चुका है। जल्द ही उनको इलाज के लिए ले जाया जाएगा। बताते चलें कि रामगोविंद चौधरी 2017 से यूपी विधानसभा चनाव के बाद से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।