Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की बेटी चारू बनीं डिप्टी एसपी, प्रदेशभर में किया जिले का नाम रोशन

पीपीएस चारू द्विवेदी।

समरनीति न्यूज, बांदाः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस फाइनल की परीक्षा में बुंदेलखंड की बेटी ने भी खूब  नाम रोशन किया है। बुंदेलखंड की एक बेटी चारू द्विवेदी ने भी इस परीक्षा में सफलता हांसिल करते हुए 12वीं रैंक पाई है। पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रमेशचंद्र द्विवेदी की बेटी डा. चारू द्विवेदी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है।

लोकसेवा आयोग में पाई 12वीं रैंक 

चारू ने एमएससी में बायो टेक्नालॉजी के विषय के साथ नैनो टेक्नालॉजी से पीएचडी भी कर रखी है। उनको एमटेक में भी प्रथम श्रेणी मिली थी। होनहार छात्रा चारू माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। चारू ने हाइस्कूल से लेकर बीएससी तक की पढ़ाई प्रयागराज में की है। उनका एक मात्र छोटा भाई है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा की नैना और ऋषभ देशभर में सितारा बनकर चमके, दोनों मेधावियों ने IES में बनाई शानदार जगह