Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

UPCLDF के चैयरमेन वीरेंद्र तिवारी लगातार सुन रहे जरुरतमंदों की बात, पहुंचा रहे राहत

UPCLDF Chairman Virendra Tiwari listened to the problems of the needy

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार देश को कोरोना से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में उनके नेता भी जुटे हैं। यूपी राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड (UPCLDF)के चैयरमेन (राज्यमंत्री स्तर) वीरेंद्र कुमार तिवारी भी अपने कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जरुरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। साथ ही लगातार लोगों तक मदद का सामान पहुंचा रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं।

फोन पर सुनीं जरुरतमंदो की समस्याएं

शनिवार को श्री तिवारी ने कंट्रोल रूम की बागडोर खुद अपने हाथों में संभाली। उन्होंने पीड़ितों की बातें फोन काल पर सुनी। साथ ही लोगों तक मदद भी पहुंचाई। सभी मदद देने के साथ ही भरोसा दिलाया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और सरकार हर संभव मदद कर रही है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 21 दिन का लाकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में बहुत से लोगों को खाने और जरूरत के सामान को लेकर दिक्कतें सामने आ रही हैं जिनको दूर करने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में UPCLDF चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी बोले, किसान हित में समर्पित है भाजपा सरकार