Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावाह..

डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, डेस्कः कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी अटैक को लेकर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को भयावह हालात करार दिया है। इतना ही नहीं कहा है कि इस मामले में रिपोर्ट देख रहे हैं जल्द ही एक बयान जारी किया जाएगा।

ट्रंप ने कहा जल्द जारी करेंगे बयान 

बताते चलें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद दुनिया के कई देशों ने भारत का समर्थन करते हुए इस हमले की निंदा की थी। अमेरिका ने भी उस वक्त हमले की निंदा की थी।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर में CRPF काफिले पर आतंकी हमले की दुनिया ने की निंदा, अमेरिका बोला-आईएसआई कर रही मदद   

ट्रंप ने कहा कि  इस हमले को लेकर उन्हें बहुत सी रिपोर्ट मिली हैं। कहा कि सही वक्त आने पर इस मामले में जवाब देंगे। इससे अलग विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने भारत के प्रति पुरजोर समर्थन दिखाया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को 14 फरवरी को हुए हमले के जिम्मेदार लोगों को सजा के लिए कहा है।