Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मोबाइल चार्जर निकालते वक्त लगा महिला को करंट, भर्ती

Woman's condition critical due to electric shock in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के खांईपार मोहल्ले में रहने वाली एक महिला आज सोमवार को बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने इलाज के लिए भर्ती कर लिया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताते हैं कि खांईपार मोहल्ले में रहने वाले प्रभु दयाल की पत्नी मीरा (40) सोमवार सुबह घर में बिजली के बोर्ड में लगे मोबाइल चार्जर को निकाल रही थीं।

झटके के बाद हुईं बेहोश

इस दौरान चार्जर निकालते समय उनको तेज करंट लग गया। करंट का झटका लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों ने देखा तो दौड़कर उनको संभाला। इसके बाद आनन-फानन में उनको उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया। उनकी हालत को देखते हुए उनको भर्ती कर लिया गया है। उनकी हालत गंभीर, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाज चल रहा है। दूसरी ओर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। कहा जा रहा है कि समय रहते परिजनों ने देख लिया और अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में दरिंदा बन बैठा रिश्ते का चाचा, 9 साल की भतीजी से..