Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः महिला आयोग सदस्या प्रभा गुप्ता के पत्र पर राज्य आयोग का एक्शन

Women's Commission member Prabha Gupta wrote a letter in the case of sexual exploitation of girls in mines

समरनीति न्यूज, बांदाः राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता ने हाल ही में चित्रकूट की खदानों में काम करने वाली बालिकाओं/महिलाओं के यौन शोषण की खबरों का संज्ञान  लेते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का ध्यान आकृष्ठ कराया था। सदस्या प्रभा के पत्र पर राज्य महिला आयोग ने गंभीरता दिखाई। साथ ही इस संबंध में तत्काल एक पत्र यूपी के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को भेजा है। इस पत्र के माध्यम से दोनों उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक टीम गठित करने का अनुरोध किया गया है।

खदानों में यौन शोषण की खबरों पर दिलाया था ध्यान

इसकी जानकारी देते हुए बांदा में सदस्या प्रभा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न और उसकी सुरक्षा के लिए लगातार गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाचारों में उठाई गई बातें अगर सच हैं तो निश्चित ही यह सरकार की मंशा के बिल्कुल विपरीत है और खेदजनक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिलाधिकारी चित्रकूट और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को भी पत्र भेजा है। दोनों अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है।

ये भी पढ़ेंः BiG News: विकास दुबे ढेर, कानपुर में मुठभेड़

ये भी पढ़ेंः UP Lockdown: यूपी में फिर लाॅकडाउन, आज रात से सबकुछ होगा बंद