Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर उपचुनावः भाजपा का दबदबा बरकरार, युवराज सिंह जीते

Yuvraj Singh of BJP registered victory in Hamirpur by-election

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः हमीरपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के युवराज सिंह ने जीत दर्ज कराई है। शुरुआती चरण से ही वह अपने प्रतिद्वंदियों पर बढ़त बनाए रहे। इसके बाद करीब 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कराई। युवराज ने कुल 17,771 वोटों से जीत दर्ज कराई। वहीं दूसरे स्थान पर सपा के मनोज प्रजापति रहे। बसपा के नौशाद अली इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस फिर चौथे नंबर पर रही। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी की।

कुल 74,168 वोट मिले

बीजेपी के युवराज सिंह को कुल 74168 वोट मिले, वहीं सपा के मनोज प्रजापति को 56,397 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार युवराज पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे। आखिरी राउंड में उन्होंने जीत भी दर्ज करा दी। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी छोड़ी। वहीं युवराज सिंह ने कहा कि यह जीत योगी और मोदी जी की जीत है। उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई साल में वह जनता से किए वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। हालांकि, यह भी कहा कि उन्होंने अपनी औकात से बढ़कर कोई वादा नहीं किया है। बताते चलें कि यह सीट भाजपा के खाते में ही थी लेकिन पार्टी के विधायक अशोक चंदेल को सामूहिक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा के बाद सीट खाली हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर उप चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे, मतगणना जारी 

ये भी पढ़ेंः चिन्मयानंद मामलाः पीड़िता से मिलने जेल पहुंचीं वृंदा करात, बॅालीवुड का भी फूटा गुस्सा