Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

मैनपुरी में भीषण हादसा, बस पलटने से 17 की मौत, 35 से ज्यादा घायल

मौके पर हादसे के बाद पलटी पड़ी बस के पास खड़े पुलिस अधिकारी जानकारी जुटाते हुए।

समरनीति न्यूज, मैनपुरीः यूपी के मैनपुर में एक भीषण हादसा हो गया। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस जयपुर से कन्नौज के छिबरामऊ जा रही थी। बताया जाता है कि एक डबल डेकर बस मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव के नजदीक डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटा खा गई।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से छिबरामऊ रोड पर किरतपुर के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी बस 

बुधवार सुबह लगभग छह बजे हुई दुर्घटना में 17 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि इस दौरान 35 से जायादा अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर फर्रुखाबाद व कन्नौज जिले के बताए जा रहे हैं। इनमें कई जयपुर में मजदूरी करते हैं और ईद का त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे।

मरने वाले 4 लोगों की पहचान, पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल, मेडिकल कालेज रिफर 

घटना के बाद अबतक मात्र चार की ही पहचान हो सकी है। मरने वालों में कन्नौज के छिबरामऊ के दो चचेरे भाई प्रदीन और ज्ञानेंद्र भी शामिल हैं। सभी घायलों को मैनपुरी के डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

बताते हैं कि बस फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की है जो रात 9 बजे करीब जयपुर से फर्रुखाबाद को चली थी। फर्रुखाबाद व कन्नौज के रहने वाले लोग सवार थे। बस की सवारियां छत पर भी बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्स. वे से यह बस इटावा रोड पर मुड़ गई। हादसे के बाद खेतों में काम करने वाले किसानों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

कन्नौज-फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं ज्यादातर लोग, ईद मनाने जा रहे अपने घर 

अबतक सिर्फ चार मृतकों की पहचान हुई है। इनमें प्रदीप (22) पुत्र रामनाथ, निवासी पालपुर, जाफराबाद(कन्नौज), ज्ञानेन्द्र (19) निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज), आजाद(30) निवासी अवशेर (कन्नौज), डींपी सिंह (19) निवासी भरतपुर (फर्रुखाबाद) शामिल हैं। बाकी मृतकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं घायलों में करीब 22 लोग शामिल हैं जिनके नाम मुकुल (22) व चरन सिंह (58) निवासीगण जेलचौराहा, मैनपुरी, मैनपुरी, मुन्नी देवी (45) निवासी मेरापुर, (फर्रुखाबाद), नंदन (15) पता अज्ञात, रिजवान (23), कानपुर, मुकुल (22), फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) तथा कन्नौज के गुसाईगंज निवासी आदिल (18), कुंदन (19),  हरीकृष्ण (37), सुनीता(23) तथा फर्रुखाबाद के मुहल्ला खटराना निवासी रचना मिश्रा (30), हलकपुरा निवासी तजीर (25), मो हसन (27) गुरसाईगंज, कन्नौज, रघुराज सिंह (35) न्यू बसेरा, आगरा, अफरोज(50) सालिगराम निवासी  कन्नौज, इरशाद(22) इस्माइलपुर, फरोज (15) गुरसाईगंज, जमील(32), कमालगंज (फर्रुखाबाद) शकील (20), तालेग्राम (कन्नौज), रेशमा(18), तालेग्राम (कन्नौज), रोहित(46) व राजा (65) निवासी फर्रुखाबाद शामिल हैं। पुलिस मरने वालों की पहचान कराने में जुटी है। मैनपुरी के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।