Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, वेटिंग वालों को तैनाती

ips transffer symbolice photo

आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बुधवार शाम 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई प्रतीक्षारत और अटैच अधिकारियों को तैनाती दी गई है। हालांकि, लगभग सभी को साइड लाइन में ही रखा गया है। पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। चर्चा है कि आने वाले समय में कुछ और अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।

यह है ट्रांसफर लिस्ट

11 IPS officers transferred in UP, many waiting to be deployed

तबादलों के क्रम में 2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा को वेटिंग में रखा गया है। वह हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं। मार्च 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। काफी समय उन्होंने आईबी में काम किया है। 11 IPS officers transferred in UP, many waiting to be deployed

ये भी पढ़ें : यूपी तबादले की खबर : 7 IAS अफसर इधर से उधर, अमृता सोनी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी