Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा में 20 घंटे बाद बोरवेल से निकाला जा सका धनेंद्र, जिंदगी की जंग हारा

4-year-old child Dhanendra died in a borewell in Mahoba

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबा : बुंदेलखंड के महोबा जिले में बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम धनेंद्र को 20 घंटे बाद रेस्क्यू आपरेशन के बाद निकाला जा सका। हालांकि, तबतक वह मौत से जंग हार चुका था। कुलपहाड़ क्षेत्र के बुधौरा गांव में 4 साल का मासूम घनेंद्र बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त बोलवेल के पाइप में गिर गया था, जब वह माता-पिता के साथ खेत पर गया था।

सुबह पौने 9 बजे करीब बाहर निकाला

इसके बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बच्चे को बचाने में जुटी हुई थीं। बीती रात लगभग 11 बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरु किया।

4-year-old child Dhanendra died in a borewell in Mahoba

इस दौरान पाइप में आक्सीजन की सप्लाई भी दी जा रही थी। आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मासूम को बाहर निकाला जा सका। चिकित्सीय टीम उसे सीधे जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमओ डा. मनोज कांत ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में सिपाही और परिवार के ट्रिपल मर्डर का मास्टर माइंड कुख्यात सोमचंद पकड़ा गया