Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, पिता-पुत्र समेत चार घायल, कार-स्कार्पियो की टक्कर

Accident in Banda, four injured including father and son due to collision of car-Scorpio

समरनीति न्यूज, बांदा : नेशनल हाइवे पर कार और स्कार्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, दुर्घटना की वजह से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं निवासी सुनील कुमार (38) मंगलवार को अपने पिता आशा चरन (65) पुत्र बच्चू लाल के साथ निजी कार से काम के सिलसिले में महोबा जा रहे थे।

मटौंध थाना क्षेत्र में दुर्घटना

झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मटौंध थाना क्षेत्र के सहेना बाबा देव स्थान के पास सामने से आ रही स्कार्पियो से उनकी कार की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण टक्कर इतनी तेज हुई कि कार और स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार बाप-बेटे और स्कार्पियो सवार मटौंध के खैराडा गांव निवासी विनोद (43), कामता विश्वकर्मा (30), मिथलेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, जिला अस्पताल में पिता-पुत्र का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में डाक्टर पिता-पुत्र ने जान दी, 3 सुसाइड नोट मिले