Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा ARTO का एक्शन : बिना हेलमेट और टैक्स चोरी वाले वाहन चालकों पर कारवाई

Action of Banda ARTO : Action against drivers without helmet and tax evasion

समरनीति न्यूज, बांदा : आज आरटीओ आफिस बांदा के अधिकारियों ने संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बताते हैं कि एआरटीओ शंकर जी सिंह के निर्देशन में कई वाहनों की चेकिंग की गई। इनमें करीब 14 ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया था। इसके अलावा 32 बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वाले चालकों का चालान किया गया।

लगातार चलेगा अब अभियान

संयुक्त चेकिंग अभियान में 14 टैक्स बकाएदार वाहनों (मैजिक/ऑटो/बस) को बबेरू मंडी में निरुद्ध किया गया। दो बसों का चालान भी एआरटीओ श्री सिंह द्वारा किया गया। आरटीओ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी अभियान चलाकर की जाएंगी। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में बड़ी वारदात, सर्राफा व्यवसाई की दुकान में घुसे बदमाशों ने चलाईं गोलियां, फायर मिस होने से बची जान, दहशत..