Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM कोविड19 पर सख्त : गैरहाजिर अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश, बाकियों को चेतावनी

Action of Banda DM : Instructions for action on absentee officer, warning to others

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लघु डाल के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। रोष प्रकट करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की तलब किया। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण व अन्य कार्रवाई के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में चार टेलीफोन समर्पित किए गए हैं, ताकि प्रतिदिन कोविड-19 मरीजों की जानकारी ली जा सके।

4 नंबरों पर कर्मचारियों की तैनाती

एक टेलीफोन एंबुलेंस के लिए समर्पित किया गया है। कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 24 घंटे के लिए 8-8 घंटे की पाली में तीन डॉक्टर की ड्यूटी कोविड-19 रूम में लगाई गई है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी कोविड-19 कॉल सेंटर में पूरी जिम्मेदारी से निभाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के प्रति व्यक्तिगत ध्यान दें। साथ ही भविष्य में कोई भी लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी सिंह ने लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा शहर में बाइक-चैन और नगदी छीनने की घटना, पीड़ित ने तहरीर दी

ये भी पढ़ें : बांदा हाॅस्पिटल तोड़फोड़ पार्ट-2 : परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाया