Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, बताई यह वजह..

समरनीति न्यूज, मुंबईः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उर्मिला ने इसकी वजह महाराष्ट्र कांग्रेस द्वारा उनकी समाजसेवा के प्रति संवेदनशीलता और राजनीतिक मिशन का गलत इस्तेमाल करना बताया है। 45 साल की उर्मिला ने इसी साल मार्च में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।

इसी साल ज्वाइन की थी कांग्रेस, हार गई थीं लोकसभा  

कांग्रेस ने उर्मिला को उत्तर मुंबई से लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाते हुए मैदान में उतारा था। हांलाकि, वह बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गई थीं। उर्मिला ने कांग्रेस ज्वाइन करने के वक्त कहा था कि वह ग्लैमर के चलते नहीं बल्कि विचारधारा के चलते कांग्रेस में शामिल हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की थी। कहा था कि राहुल ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘आप’ की अलका लांबा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, अब कांग्रेस संग शुरू कर सकती हैं राजनीतिक सफर..