Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Amroha News : मंडी धनौरा में गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम, बच्चे की मौत का मामला

Amroha : Angry relatives road jam of state highway in Mandi Dhanaura, in case of child's death

समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : अमरोहा जिले के मंडी धनौरा में बच्चे की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में एसडीएम राजीव राज और सीओ अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खुला। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

11 अक्टूबर को पशु चिकित्सक के बाइक से घायल हुआ था बच्चा

बताते हैं कि बीती 11 अक्टूबर को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में कलाली रोड पर पशु चिकित्सक अरविंद सैनी की बाइक की टक्कर से 7 साल का ज्ञानू पुत्र पिंटू घायल हो गया था। बच्चे का इलाज मुरादाबाद में चल रहा था।

Amroha : Angry relatives road jam of state highway in Mandi Dhanaura, in case of child's death

शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने मामले में पशु चिकित्सक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गुस्साए परिजनों ने शव को स्टेट हाइवे पर रखकर चांदपुर-गजरौला मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 3 घंटे बाद जाम खुल सका। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमरोहा में प्रशासनिक फेरबदल, धनौरा के नए SDM बने राजीव