Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

अमरोहा : अस्पताल से हथकड़ी लेकर भागा पुलिस की गोली से घायल बदमाश

Amroha : scumbag ran away from hospital with handcuffs, was injured by police bullet

समरनीति न्यूज, अमरोहा : पुलिस की गोली लगने से घायल अपहरण का आरोपी अस्पताल से हथकड़ी लेकर भाग निकला। घटना से पूरे महकमे में खलबली मच गई। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अमरोहा के एसपी, एएसपी और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की है।

7 साल की बच्ची के अपहरण का है आरोपी

जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कलां के रहने वाले नाजमीन पत्नी अबरार की 7 साल की बेटी सोफिया का बीती 1 दिसंबर को अपहरण हो गया था। परिवार के लोगों ने धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान नाम के भीख मांगने वाले युवक पर बेटी के अपहरण का शक जताया था। पुलिस ने धीरज के खिलाफ रिपोर्ट लिखते हुए उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें : UP : निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर रोक, हाईकोर्ट में फंसा OBC आरक्षण का पेंच  

वहां बदमाश को रेहरा थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह, सिपाही कपिल कुमार और सुनील कुमार आदि की ड्यूटी लगी थी। रात करीब 3 बजे तीनों पुलिस कर्मी सो गए। इसी बीच बदमाश हथकड़ी लेकर भाग निकला। एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले रहरा इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा समेत सभी चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

UP : निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर रोक, हाईकोर्ट में फंसा OBC आरक्षण का पेंच

ये भी पढ़ें : UP : निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर रोक, हाईकोर्ट में फंसा OBC आरक्षण का पेंच