Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

दुस्साहस : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर लुटा, रेलवे कर्मी से डेढ़ लाख की लूट

central railway station
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन।

समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सुरक्षा धरी की धरी रह गई। तमाम दावों के बावजूद रेलवे का टिकट काउंटर लुट गया। बदमाशों ने वहां कैश गिन रही महिला रेलवे कर्मचारी से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट ली। महिला कर्मचारी शोर मचाते हुए लुटेरे के पीछे दौड़ी, लेकिन वह भाग निकला।

Audacity : Major incident at Kanpur Central railway station, one and half lakh looted from railway ticket counter

धरे रह गए RPF और GRP के सुरक्षा दावे

चौंकाने वाली बात यह है कि शनिवार को हुई इस दुस्साहसिक वारदात को पहले दबाए रखा गया। बाद में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे निपटाने का काम किया गया। बताते चलें कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कैंट की ओर से आने पर प्लेटफार्म नंबर-1 के पास टिकट काउंटर है।

Gold worth Rs 2 crore recovered at Central Station in Kanpur, investigation started

वहां शनिवार रात करीब पौने 10 बजे रेलवे कर्मचारी सुलेखा तिलक काउंटर बंद करके टिकट गिन रही थीं, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला हुआ था। तभी एक बदमाश भीतर घुस आया और लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी लेकर भाग निकला। रेलवे कर्मी सुलेखा उसके पीछे-पीछे दौड़ती हुई चिल्लाईं।

Audacity : Major incident at Kanpur Central railway station, one and half lakh looted from railway ticket counter

उन्होंने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विेवेदी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटैज में संगम एक्सप्रेस से एक संदिग्ध उतरकर रेलवे काउंटर की ओर जाता हुआ दिखा है। उसका चेहरा धुंधला आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी : दुस्साहसः यूपी में दिनदहाड़े ICICI बैंक में डकैती, ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर लाखों लूट ले गए बदमाश