Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में वीडियो के जरिए परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता का पाठ

Awareness lessons for family planning through video in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : छोटे-छोटे पारिवारिक हकीकतों से जुड़े फीचर वीडियो के जरिए दंपतियों को परिवार नियोजन के लिए जागरुक किया जा रहा है। साथ ही दो बच्चों के बीच कम से कम 3 साल का सुरक्षित अंतर रखने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। साथ ही स्थाई परिवार नियोजन के साधन के रूप में नसबंदी के प्रति भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

चिकित्सकों ने दी यह जानकारी

जिला महिला अस्पताल में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरबी गौतम ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जिला अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल दिवस का आयोजन हो रहा है। मंडलीय परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार बनाने में आशा कार्यकर्ता और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है।

ये भी पढ़ें : बांदा डीएम आनंद कुमार सिंह ने ऋण योजनाओं को लेकर कसे बैंकर्स के पेंच