Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सड़क हादसा, PRD जवान समेत दो की मौत, चालक गिरफ्तार

Fierce accident in Lakhimpur Kheri, 4 including innocent died

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में हुए एक हादसे में पीआरडी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरैह गांव के पास हुआ। एक पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल ने अस्पताल पहुंचकर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

टक्कर मारने वाला पिकअप चालक गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों में पीआरडी जवान शिवबरन सिंह और एक मजदूर शामिल हैं। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : बांदा की खास खबर : कानपुर जेल से छूटकर आए अपराधी ने लगाई फांसी, पत्नी ने खुद को मारी थी गोली