Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को लैपटाप-कंबल देकर मदद की

Banda District Magistrate gave laptop-blankets to Divyang

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले की अतर्रा तहसील में स्टांप विक्रय का काम ठप होने से भटक रहे दो दिव्यांगों को जीवनयापन की नई राह मिल गई। दरअसल, आनलाइन ई-स्टांप की व्यवस्था लागू होने के बाद इन दोनों की जीविका समाप्त हो गई थी। दोनों बेहद परेशान थे और एक दिन जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह से जाकर मिले और अपनी-अपनी पीड़ा बताई।

सीएसआर फंड से कराई मदद

बदौसा रोड अतर्रा के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता और नरेंद्र कुमार निवासी-अत्री नगरस, बांदा रोड अतर्रा, दोनों पैरों से दिव्यांग भी हैं। डीएम ने इनकी समस्या सुनने के बाद दोनों के जीविकोपार्जन के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को सीएसआर फंड से लैपटाप देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दोनों को अपने आवास पर बुलाकर 1-1 लैपटाप और दो-दो कंबल दिए। दोनों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा IG ने डकैतों की तलाश में फोर्स के साथ खुद की जंगल में कांबिंग 

ये भी पढ़ें : UP School News : अब एक पाली में खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल