Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

कोतवाली पहुंचे बांदा IG ने किया निरीक्षण, हथियारों का रख-रखाव भी देखा

Banda IG inspects city Kotwali

समरनीति न्यूज, बांदा : आईजी बांदा के. सत्यनारायण ने शुक्रवार को शहर कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने हथियारों के रखरखाव से लेकर अभिलेखों की स्थिति और हवालातों को भी देखा। साथ ही पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने उनको सलामी दी। उन्होंने कोतवाली के कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, मेस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों को देखा। आईजी ने अभिलखों का गहनता से अवलोकन किया।

पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं

उन्होंने थाने की साफ-सफाई को दुरुस्त पाते हुए तारीफ की। लावारिस वाहनों के निस्तारण के बारे में निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी जवान को कोई समस्या हो तो तुरंत निस्तारण करें। आईजी ने बीट आरक्षी के माध्यम से सम्मन व जमानतीय वारंट का तामीला कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान, सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयश्याम शुक्ला समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : UP : महोबा, फतेहपुर समेत 7 जिलों में पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, पढ़िए सूची.. 

ये भी पढ़ें : मनचले ने महिला सिपाही से पूछा, इतनी पतली सी हो, राइफल कैसे संभालती हो, और फिर..