Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : केन नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

Banda News : 3 friends who went to bathe in Ken river in Banda drowned, 1 drowned

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पैलानी डेरा में केन नदी में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक डूब गया। पुलिस गोताखोरों के साथ उसकी तलाश कर रही है। देर शाम तक पुलिस युवक की तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आज फिर पुलिस उसकी तलाश करेगी।

Banda News : 3 friends who went to bathe in Ken river in Banda drowned, 1 drowned

बताया जाता है कि पैलानी डेरा के रहने वाले धीरेंद्र पुत्र अशोक श्रीवास, धीरज पुत्र राजा बाबू तिवारी और राकेश पुत्र मुन्नीलाल श्रीवास घर से शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे केन नदी में नहाने के लिए गए थे। वहां युवक राकेश श्रीवास पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया। वह डूब गया। एसओ पैलानी नंदलाल प्रजापति का कहना है कि डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है। गोताखोर नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं। बाकी दोनों युवक सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा : आसमान से फिर गिरी आफत, एक की मौत, लड़की समेत 6 झुलसे