
समरनीति न्यूज, बांदा : एक छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों का कहना है कि भाई से झगड़े के बाद लड़की ने यह कदम उठाया है। उधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव निवासी रामआसरे की बेटी रंजना (13) का शव आज सुबह घर में फांसी पर लटकता मिला। बताते हैं कि सुबह पेन लेने कमरे में गए भाई ने जब बहन को लटकते देखा को उसकी चीख निकल गई।
पिता बोले, भाई से झगड़े के बाद बेटी ने दी जान
इसके बाद परिवार के बाकी लोग दौड़कर वहां पहुंचे। आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। मृतका के पिता ने बताया कि रंजना गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 8 में पढ़ा करती थी।
ये भी पढ़ें : बांदा में दो चचेरे भाइयों से कुकर्म, स्कूल से लौटते समय चाकू की नोक पर वारदात
उनका कहना है कि वह रात में खेतों पर पानी लगाने गए थे। इसी बीच छोटे भाई अवधेश से विवाद के बाद बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, बिसंडा थानाध्यक्ष आनंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हालांकि, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की स्थिति साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में हैवान बेटे ने की मां की पत्थरों से कूचकर नृशंस हत्या