समरनीति न्यूज, बांदा : आज शनिवार को बांदा में किसानों ने खाद के लिए धरना-प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया। बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने खाद की समस्या उठाई। किसानों का कहना है कि सुबह से मंडी समिति में स्थित खाद केंद्र में कतार लगाए खड़े रहे। बाद में प्रभारी ने डीएपी व यूरिया खाद न होने की बात कहकर उनको चलता कर दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत करते हुए जाम खुलवाया।
यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके
ये भी पढ़ें : UP में 6 BSA के तबादले, मेरठ, कुशीनगर और हरदोई के बदले