Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस ने बोलेरो में साढ़े 7 लाख की नगदी पकड़ी, पूछताछ जारी-खदान की..

Police caught 7 and half lakh cash in vehicle checking, inquiry continues

समरनीति न्यूज, बांदा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को चिल्ला पुलिस ने थाने की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो जीप से 7 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की। ड्राइवर तेज नारायण सिंह और निर्भय सिंह पुत्र माता सिंह निवासी बिजलीखेड़ा (कोतवाली नगर) से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों व संबंधित विभाग को दी जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खदान की बताई जा रही रकम

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने बताया है कि पकड़ी गई रकम अडावल खदान के खंड-5 से लाई जा रही थी। गाड़ी फतेहपुर रोड होते हुए बांदा की ओर आ रही थी।

ये भी पढ़ें : बांदा में भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कराया नामांकन, तिंदवारी से सपा प्रत्याशी ने भी भरा पर्चा

दोनों ने पुलिस ने बताया कि इस नकदी को आईसीआईसी बैंक में जमा करना था। उधर, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच करने वाली टीम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट कपिल देव वर्मा भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि रकम कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी पूरी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में वृद्ध को लात मारते पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल, होगी जांच