Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की खबर : खेत में ले जाकर काटते थे चोरी के ट्रक और कार, 6 गिरफ्तार

Banda police caught stolen truck-Scorpio and dozens of vehicles, gang busted

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आपरेशन क्लीन के तहत बड़ा गुडवर्क हुआ। बांदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना कोतवाली नगर तथा एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। वहीं 5 अभियुक्त अभी फरार बताए जा रहे हैं। शहर कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुक्ला, एसओजी सब इंस्पेक्टर मयंक सिंह चंदेल, हरभजन सिंह आदि की इस खुलासे में अहम भूमिका रही।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

बताया जाता है कि मुख्य अभियुक्त मोहम्मद अहमद ट्रक जैसे बड़े वाहन चोरी की योजना बनाता था। बाकी लोग इसे अंजाम देते थे। सभी अभियुक्त वाहन चोरी करके अभियुक्त विकास गुप्ता के खेत ग्राम गंछा थाना कोतवाली नगर में पहुंचकर गैस कटर से वाहन काट डालते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 लाख कीमत का एक ट्रक, एक अधकटा ट्रक, एक चोरी का ट्रैक्टर ट्राली, एक स्कार्पियो, मोटरसाइकिलें और भारी मात्रा में कटे वाहनों के कलपुर्जे बरामद किए हैं।

वाहन चोरी में पकड़े गए हैं ये अभियुक्त

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मो अहमद पुत्र सज्जन बक्श निवासी लोहार तलैया खांईपार, मुन्ना पुत्र जमील अहमद निवासी निम्नीपार मर्दननाका, जाबिर खान पुत्र जकी खान निवासी कलामत मर्दननाका, विकास गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता निवासी तिंदवारी रोड मंडी समिति कालूकुआं, मोईन खान पुत्र अकबर खान निवासी काशीराम कालोनी निम्नीपार मर्दननाका, महमूद कबाड़ी पुत्र मो बाकर निवासी मर्दननाका के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : UP By Election : मैनपुरी में डिंपल यादव के सामने BJP ने शिवपाल के करीबी को उतारा, दो और प्रत्याशी घोषित 

ये भी पढ़ें : बांदा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, एमपी में मायका-पुलिस तलाश रही वजह