Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में अधिवक्ता से छिनौती का खुलासा नहीं, पाॅश इलाके में हुई थी घटना

Looted near DM bungalow in Banda, miscreants looted cash-mobile

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के पाॅश इलाके डीएम कालोनी रोड पर जीआईसी स्कूल के पास अधिवक्ता से हुई नगदी-मोबाइल छिनौती का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। तीन दिन बाद भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा। खुद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र चौहान ने घटनास्थल का दौरा करके कोतवाली पुलिस को जरूरी निर्देश दिए थे।

20 जनवरी को रात 9 बजे हुई थी वारदात

बताते चलें कि बुधवार 20 जनवरी की रात करीब सवा 9 बजे जीआईसी स्कूल के पास वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील गुप्ता से बदमाशों ने छिनौती कर ली थी। बदमाशों ने पहले उनको धक्का देकर बाइक से गिराया। इसके बाद जबतक वह संभल पाते, बदमाश उनका मोबाइल और लगभग 3 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

वहीं पाश इलाके में पुलिस सुरक्षा के दावों की पोल भी खुल गई थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले थे, लेकिन फिर भी कोई सफलता हांसिल नहीं कर पाई। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए। शाम के वक्त कुछ लोग गाड़ियां खड़ी करके शराबखोरी करते दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा सीओ सिटी समेत प्रदेश में 3 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले